जल जंगल जमीन और विद्युत समस्या को लेकर एकजुट हुए ग्रामीण 

 

भैंसदेही विधायक के नेतृत्व में आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण आज सौंपेगे ज्ञापन

 

बैतूल। जल जंगल जमीन और विद्युत समस्या के मुद्दे को लेकर भैंसदेही ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण आज मंगलवार 17 जनवरी को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

 

एकता परिषद और विधायक धरमूसिंह सिरसाम के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों सहित सैकड़ों ग्रामीण रैली निकालकर कलेक्टर पहुंचेंगे। रैली में भैंसदेही के वनग्राम सीतापुर, ग्राम पंचायत झापल एवं ग्राम गुलरढ़ाना, ग्राम जोगली पंचायत पांलगा के ग्रामीण शामिल रहेंगे। क्षेत्रीय विधायक द्वारा कलेक्टर से चर्चा कर 3:50 बजे ज्ञापन सौंपा जाएगा। ग्राम वासियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने इसकी सूचना कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को दी है