पूर्व सीएम बोलीं- स्टार प्रचारकों में नाम नहीं होने से फर्क नहीं पड़ता


भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के सभी स्टार प्रचारक ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है कि वे इस बार चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी। उमा भारती ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ललितपुर रेलवे स्टेशन पर बाएं पैर में लगी चोट बड़ा नुकसान कर गई है। 28 तारीख से कल तक फिजियोंथेरेपी झांसी में चली अब सुधार ना होता देख झांसी में एमआरआई हुई है। डॉक्टरों के निर्देश से भोपाल वापस लौट रही हूं। उन्होंने आगे लिखा कि करीब तीन माह तक चिकित्सा, फिजियोथोरेपी, दवाई और बेड रेस्ट को मिलाकर अब ठीक होने में लंबा समय लगेगा। पूर्व सीएम ने लिखा कि तीन तारीख से हिमालय, बदरी, केदार में रहकर सात तारीख को भोपाल वापस लौटना था।  
उमा भारती ने लिखा कि स्टार प्रचारक की सूची में नाम नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ा। पूर्व सीएम ने लिखा कि हमारे सभी प्रत्याशी एवं पार्टी के सभी कार्यकर्ता ही असली स्टार हैं। उन्होंने लिखा कि वैसे भी शिवराज जी को मैंने अपना चुनाव प्रचार से संबंधित अधिकार दे रखा है। बहुत जगहों से मुझे उम्मीदवारों ने स्वयं संपर्क किया। इसकी सूचना मैंने वीडी शर्मा जी एवं शिवराज जी को दे दी। उन्होंने लिखा कि दिवाली के कुछ दिनों को छोडक़र सात तारीख से 15 तारीख के बीच मैं चुनाव प्रचार में जाने वाली थी। उसका तरीका उन्होंने वीडी शर्मा पर छोड़ दिया था। पूर्व सीएम ने लिखा कि एमआरआई रिपोर्ट के बाद भोपाल के अपने आवास से अब जितना संभव हो सकेगा वीडियो या जूम के जरिए मैं चुनाव प्रचार में भाग लूंगी। पूर्व सीएम ने लिखा कि इस चुनाव में तो लगता है कि मेरे शौर्य को बार बार परखने के बाद मेरा धैर्य एवं मेरी निष्ठा को भी ईश्वर परखना चाहता है। उन्होंने कहा कि मुझे आशीर्वाद दीजिए कि बेड रेस्ट में भी मैं उस ईश्वरीय परीक्षा में अच्छे नंबर से पास हो जाऊं।