महिलाएं अपने ड्रेसिंग सेंस  को लेकर बहुत कॉन्शियस होती हैं | अगर वो वर्किंग हों, तो हर रोज कुछ नया पहनने और स्टाइलिश व स्मार्ट दिखने की चाहत और ज्यादा बढ़ जाती है | इसके चक्कर में वे रोजाना नई नई ड्रेसेज वर्कप्लेस  पर पहनकर चली जाती हैं, ताकि उन्हें कॉम्प्लीमेंट्स मिलें | कॉरपोरेट या कैजुअल ऑफिस में हमेशा वो आउटफिट्स पहनने चाहिए जो एलिगेंट लुक दें |

सिंपल लॉन्ग मिडी

कैजुअल ऑफिस में आप सिंपल लॉन्ग मिडी को आराम से कैरी कर सकती हैं | ये स्टाइलिश लुक भी देगी और आप काफी स्मार्ट भी दिखेंगी | अगर आपकी हाइट अच्छी है तो इसे फ्लैट स्लिपर्स के साथ पेयर करें | बालों को ओपन रखें और जंक जूलरी कैरी करें |

लॉन्ग श्रग और डेनिम जीन्स

डेनिम जीन्स के साथ टॉप और लॉन्ग श्रग हमेशा स्मार्ट और एलीगेंट लुक देता है | आप इसके साथ हील्स और फ्लैट दोनों फुटवियर पहन सकती हैं | इसके साथ जूलरी अवॉयड करें | घड़ी एलिगेंट लुक देगी |

जीन्स और कुर्ती

जीन्स के साथ कुर्ती भी एवरग्रीन फैशन है | गर्मियों में आप जीन्स के साथ खादी की कुर्तियां भी ट्राई कर सकती हैं | ये बहुत स्मार्ट लुक देती हैं | इसे सिर्फ वर्कप्लेस पर ही नहीं, बल्कि किसी भी मौके पर आसानी से कैरी किया जा सकता है | इसके साथ जूतियां और जंक जूलरी पहनें |

साड़ी

अगर आप शादीशुदा हैं, तो साड़ी भी आपके लिए बेहतरीन विकल्प है | आप कॉटन, सिल्क के अलावा लिनन साड़ी को वर्कप्लेस पर कैरी कर सकती हैं | अलग लुक के लिए आप इसे टॉप, टी-शर्ट के साथ पहन सकती हैं |

जीन्स और ब्लेजर

कॉरपोरेट ऑफिस में सबसे कॉमन है पैंट या जीन्स और ब्लेजर का लुक | इसे आप प्लेन ब्लैक या ग्रे कलर के टॉप के बजाय पोल्का-डॉट या अपने फेवरिट कलर का टॉप के साथ पहन सकती हैं | फुटवियर में आप हील्स स्मार्ट लुक देंगे |

पैंट सूट

कॉरपोरेट में पैंट सूट भी काफी स्मार्ट लुक देता है | आप वैसे तो ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर के सूट आराम से पहन सकती हैं, लेकिन अगर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो मजेंटा या मरून रंग का सूट पहनें | इसके साथ हील्स कैरी करें |