कटर से काटा ATM और लाखो रुपये रुपये उड़ा ले गए चोर
मप्र के बैतूल जिले में शातिर चोरों ने बैंक एटीम को अपना निशाना बनाते हुए एटीएम काटकर लाखो रुपये उड़ा लिए घटना बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर इलाके की है जहां मुख्य मार्ग के किनारे स्थित केनरा बैंक परिसर में लगे एटीएम को निशाना बनाते हुये तीन मास्क धारी शातिर चोरों ने इलेक्ट्रिक कटर से एटीएम को काटकर उसमें रकह तकरीबन 14 लाख रुपयों की बड़ी रकम पर हाथ साफ कर दिया घटना की जानकारी सुबह वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुचकर जांच कर रही है बताया जा रहा है कि चोरों की इस करतूत वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इतने व्यस्त मार्ग पर रात तकरीबन 3 बजे।
घटी इस घटना को लेकर चोरों के इस तरह बेखोफ होकर एटीम को निशाना बनाना कही न कही पुलिस गश्ती पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।फिलहाल पुलिस बैंक प्रबंधन के साथ मिलकर तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।