हाईटेक बस स्टैंड का मेयर ने किया निरीक्षण
बिलासपुर । हाईटेक बसस्टैंड का महापौर रामशरण यादव ने निरीक्षण किया। फैली गंदगी व अव्यवस्था के लिए अधिकारियों को सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बसस्टैंड के दुकान में बेजाकब्जा करने और किराया नहीं देने वालों की जानकारी लेने के साथ ही सीएसआईडीसी को साफ सफाई के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि बस स्टैंड में बेजाकब्जा करने वालों को दुकान खाली करने नोटिस दिया जाए। इसी प्रकार बकाया किराया जमा करने के लिए कहा गया। यदि ये किराया नहीं देते तो आक्सन के जरीए फिर से आबंटित किया जाए। अधिकारियों ने अव्यवस्थित खड़ी बसों को हटाने का भी निर्देश दिया। साथ ही निर्धारित मार्ग से बस के प्रवेश व निकास की व्यवस्था करने के लिए कहा। यहां 30 दुकाने है जिसमें से 9 में कब्जा है। उसे कब्जा मुक्ति कराने के लिए कहा गया है। निरीक्षण के दौरान जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप, इंजिनियर चंद्रकांत उरैसी, सीएसआईडीसी के खूसरो, राकेश सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।
बस संचालकों से करे चर्चा
महापौर रामशरण यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाईटेक बस स्टैंड में क्या सुविध है और क्या नहीं है इसकी जानकारी ले साथ ही बस संचालक और संघ के सदस्यों के साथ बैठक लेकर चर्चा करें कि उनकी क्या मांगे है। उन्हें यहां कोई समस्या तो नहीं है। इसके अलावा यात्रियों से भी फीड बैक लेने के निर्देश अधिकारियों को दिए।