करवा चौथ से पहले कपड़ा बाजार ने पकड़ा जोर
भोपाल । करवा चौथ से पहले कपड़ा बाजार ने जोर पकड़ लिया है। इस वक्त महिलाओं द्वारा साड़ी की खरीद जमकर की जा रही है। नवरात्र के बाद दशहरा फिर दीपावली लगातार त्योहार है। इस बार लोगों ने नवरात्र से ही कपड़ा खरीदना शुरू कर दिया। त्योहार के हिसाब से लोग अपनी अपनी पसंद के कपड़ा खरीदने के लिए दुकान से लेकर शोरुम तक पहुंच रहे हैं। इस वक्त गृहणियां जहां करवाचौथ को लेकर साड़ी ,लहंगा और सूट पसंद कर रही है। तो वहीं पुरूषों में कुर्ता पायजामा की मांग बढ़ी है। लोग खादी के साथ डिजाइनर कुर्ता पायजामा पसंद कर रहे हैं।
इसके अलावा हाफ जैकट और गर्म कपड़े की रेंज भी दुकानों पर सज चुकी है लोग आने वाले दिनों में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पसंद भी कर रहे हैं। लेकिन इस वक्त सबसे ज्यादा खरीदारी दशहरा और करवा चौथ को लेकर की जा रही है। वर्तन कारोबार में भी तेजी आ चुकी है। लेकिन इस बार स्टील के साथ साथ लोहे और एल्यूमीनियम,तांबे के वर्तन की बिक्री बढ़ गई है। वर्तन कारोबारी अमित जैन बताते हैं कि दीपावली आ रही है। उससे पहले ही बाजार में उठाव आ गया है। नवरात्र में भी बाजार चला और दशहरा पर भी अच्छा जलने की उम्मीद है। इस तरह से माना जा सकता है कि धनतेरस पर बाजार में जबरदस्त उठाव आएगा। इन दिनों करवा चौथ को लेकर महिलाएं आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी खूब खरीदारी कर रही है। बाजार में तरह तरह की डिजाइनर ज्वेलरी आ चुकी है। महिलाएं डायमंड ज्वेलरी से लेकर मैचिंग की ज्वेलरी की खरीदारी कर रही हैं। इसी तरह से कास्मेटिक की बिक्री भी बढ़ गई है। महिलाएं करवा चौथ से पहले ही पूरी तैयारी करने के लिए आफ लाइन और आनलाइन खरीद कर रही है।