सपा ने पृथ्वीपुर व निवाड़ी से चुनाव मैदान में उतारा मां-बेटी को
निवाड़ी । समाजवादी पार्टी ने पृथ्वीपुर व निवाड़ी विधानसभा सीटों से मां-बेटी को चुनाव में उतारा है। ये दोनों प्रत्याशी गरोठा के पूर्व विधायक दीपनारायण यादव की पत्नी मीरा यादव व पुत्री शिवांगी यादव हैं। दोनों ही प्रत्याशी मूलरूप से उत्तरप्रदेश से हैं। समाजवादी पार्टी ने निवाड़ी विधानसभा सीट से मीरा यादव व पृथ्वीपुर सीट से उनकी बेटी शिवांगी यादव को प्रत्याशी बनाया है। निवाड़ी जिले की दो विधानसभा सीटों पर उत्तरप्रदेश की राजनीति चमक रही है, जहां पर समाजवादी पार्टी ने तो मूल रूप से उप्र के निवासी का टिकट ही घोषित कर दिया है। निवाड़ी से समाजवादी पार्टी द्वारा गरोठा के पूर्व विधायक दीपनारायण यादव की पत्नी मीरा यादव को आगामी विधानसभा चुनाव में उतार दिया है। जो 2008 में निवाड़ी से समाजवादी पार्टी से विधायक रहीं, जो 2008 के चुनाव में 15174 वोटों से विजयी हुईं थीं। अब फिर सपा ने मीरा यादव का टिकट घोषित कर दिया। जबकि कांग्रेस-भाजपा ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए। शिवांगी यादव को पहली बार चुनाव मैदान में उतारा है। ऐसे में यहां का चुनाव अब रोचक होने वाला है।
यादव बहुल्य क्षेत्र होने से सपा की रहती है नजर
गौरतलब है कि वैसे तो बुंदेलखंड क्षेत्र में मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के कई जिले आते हैं। जहां बुंदेली भाषा बोलना और बुंदेली संस्कृति को सहेजना चलता रहता है। लेकिन अब बुंदेलखंड के निवाड़ी में उत्तरप्रदेश के राजनेताओं की एंट्री हुई है, जिसमें उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे हुए क्षेत्रों में सपा प्रत्याशी उतार रही है। वहीं यादव बाहुल्य क्षेत्रों पर समाजवादी पार्टी ने नजर रखी है। सीमा से लगे हुए निवाड़ी जिले में दो विधानसभा सीटों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। इस बार फिर साइकिल कांग्रेस और भाजपा के वोट में सेंध लगाने की तैयारी कर रही है। निवाड़ी में उत्तरप्रदेश के प्रत्याशी और दावेदार पहुंचने के बाद स्थानीय पदाधिकारियों और लोगों में रोष भी देखा जाता है।