बैतूल बाजार में श्री दुर्गा शिव महापुराण का विशाल भंडारा प्रसादी वितरण के साथ हुआ समापन

 

बैतूल बाजार l नगर के सामुदायिक मंगल भवन में चल रही संगीतमय श्री दुर्गा शिव महापुराण का शुक्रवार को महायज्ञ और विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ l पंडित विनायक राव जी के सानिध्य में श्री दुर्गा शिव महापुराण का शुभारंभ 4 फरवरी को हुआ था रोजाना प्रातः 8 से 10 बजे तक पूजन होता था उसके बाद दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक कथा प्रवचन किए गए इसके साथ ही रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे इन सभी कार्यक्रमों में हजारों की तादाद में लोगों ने पुण्य लाभ प्राप्त किया l 10 फरवरी को कथा  समापन विशाल महायज्ञ और विशाल भंडारे के साथ हुआ इस भंडारे में दोपहर से रात तक हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की l इस दुर्गा शिव महापुराण को सफल बनाने में सुनील लोनारे,प्रदीप लोणारे,रमेश टोंग,सचिन वर्मा,पार्षद विनीत बारमासे,जयदेव दोडके,गोलू सेंबेकर,पुरुषोत्तम, लोनारे , बिट्टू लोनारे,अवि पवार,मनोज ठाकरे,नवनीत बारमासे,निखिल दोडके,सुभाष भोंडे की विशेष भूमिका रही l कथा समापन के दिन भंडारा प्रसादी लेने नगर परिषद  अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष सहित समस्त पार्षद भी पन्हुचे l