डॉलर के मुकाबले 67 पैसे मजबूत हुआ रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 67 पैसे मजबूत होकर 82.14 के लेवल पर पहुंच गया है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.15 के स्तर पर खुला। रुपये में पिछले क्लोज के मुकाबले 67 पैसे की मजबूती दिखी। इससे पहले मंगलवार को रुपया सात पैसे की मजबूती के साथ 82.81 अंकों पर बंद हुआ था। बुधवार को फॉरेक्स मार्केट दिवाली बलिप्रतिपदा के उपलक्ष्य पर बंद था।
फिनलेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स के अनिल कुमार भंसाली के अनुसार डॉलर के कमजोर होकर 110 के लेवल के पार जाने के कारण रुपये को मजबूती मिली। डॉलर में आई इस गिरावट का कारण अमेरिका में नवंबर महीने में ऊंची महंगाई दरों के बावजूद ब्याज दरों में हुई मामूली वृद्धि है। हालांकि डॉलर इंडेक्स छह करेंसीज के बास्केट में 0.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ 109.76 के स्तर पर बंद हुआ।