त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग - दो प्रेमी युवकों ने लडकी के घर जाकर किया हंगामा तो लडकी कुएं में कूद गई, दोनो युवकों पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

बैतूल मप्र l दो युवकों का एक नाबालिग लड़की से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है इस त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में प्रेमिका ने कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने लड़की को बचा लिया फिलहाल लडकी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और वह खतरे से बाहर बताई जा रही है l वंही पुलिस से दोनो प्रेमी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है l
घटना बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम बिछुआ की है जंहा मंगलवार की रात हंगामा खड़ा हो गया दरअसल गांव में रहने वाली नाबालिग लडकी से मुलताई के युवक प्रेम करते है और इसी बात को लेकर दोनो युवक अपने तीन दोस्तों के साथ लडकी के घर बिछुआ पंहुच गए और लडकी से कहने लगे की बता दोनो में से किससे प्रेम करती हो l लडकी के परिजन के सामने ये युवक हंगामा करते रहे और लडकी के साथ मारपीट भी की तब लड़की घर से निकली और गांव के कुएं की ओर भागी उसके पीछे लड़के भी भागे तभी लडकी ने कुएं में छलांग लगा दी l
लड़की को कुएं में छलांग लगाते देख ग्रामीण इक्कठा हो गए और लडकी को कुएं से बाहर निकाला गंभीर हालत में एंबुलेंस से जिला अस्पताल पन्हुचाया l इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने युवकों की पिटाई कर उनकी कार में तोड़फोड़ कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया l
इस पूरी घटना में लडकी के पिता का कहना है की पांच लड़के कार से उसके घर आए थे उन्होंने घर में हंगामा किया और लडकी से मारपीट की जिसकी वजह से लडकी परेशान होकर कुएं में कूद गई थी l
एडिशनल एसपी नीरज सोनी ने बताया की 17 वर्षीय लडकी बिछुआ गांव की है और लडकी के स्कूल समय के लड़के है जिसमे नीतेस उदय नमक युवक और अन्य लड़के लडकी के घर पन्हुचे और मारपीट की जिससे लडकी कुएं में कूदी थी अभी उसकी हालत ठीक है दोनो युवकों को पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है l