पुलिस ने निकाली आधा सैकड़ा लोगो की सीडीआर 
विधानसभा में उठेगा मुद्दा, कोर्ट भी जाएंगे(बैतूल विधायक) 

बैतूल।मध्यप्रदेश के बैतूल विधायक निलय डागा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मीडिया के समक्ष सनसनीखेज खुलासा करते हुए बतलाया की बैतूल में भी पेगासस जैसा कांड हुआ है उनोहने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस ने अवैध तरीके से जिले के 52 जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों और पत्रकारों की सीडीआर निकलवाई है।
विधायक का कहना है कि पुलिस बिना एफआईआर हुए किसी की भी सीडीआर नहीं निकाली जा सकती है। ऐसे में पुलिस ने सभी को कहीं ना कहीं किसी ना किसी मामले का आरोपी बताकर सीडीआर निकलवाई है। निलय डागा ने बतलाया कि इस CDR कांड में उनके नाम के साथ साथ सांसद और आमला के अलावा पत्रकारों और व्यापारियों के नाम भी शामिल हैं CDR निकलवाने के पीछे आखिर पुलिस की क्या मंशा हैये समझ से परे है पुलिस क्या सभी को ब्लैकमेल करना चाहती है या डराना चाहती है?


विधायक इस मामले की शिकायत DGP से करके पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही ये भी पूछा है कि आखिर पुलिस ने किसके आदेश पर यह सीडीआर निकलवाई गई है उक्त अधिकारी को टर्मिनेट करने की मांग की है। निलय डागा ने कहा कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और निचली अदालत से लेकर सर्वोच्च न्यायालय तक जाएंगे। उनोहने इस मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी चर्चा की गई है। कांग्रेस पूरे प्रदेश में यह मुद्दा उठाएगी।