अलीगढ़ ।  शहर में गांधीपार्क बस अड्डा बंद होने के बाद बस चालक-परिचालकों की मनमानी बढ़ गई है। बसों को मसूदाबाद एवं सारसौल बस अड्डे पर लाने की बजाए बाईपास से ले जा रहे हैं। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
चुनाव में अलीगढ़ परिक्षेत्र से करीब 80 बसों को दूसरे शहरों में भेजा गया है। इससे बसों की कमी हो गई है। उधर, शहर में अधिकांश बसें नहीं आ रही हैं। चालक-परिचालक इन बसों को बाईपास से ले जा रहे हैं। दूसरे शहरों से आने वाले यात्रियों को हाईवे पर उतार देते हैं। उन्हें शहर में अंदर आने के लिए अतिरिक्त किराया खर्च कर ऑटो या ई-रिक्शा का सहारा लेना पड़ता है। इसे लेकर यात्रियों में रोष है। उन्होंने रोडवेज अफसरों से शिकायत की है।


क्या कहते हैं क्षेत्रीय प्रबंधक
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि बाईपास के रास्ते बसें ले जाने वाले बस स्टाफ को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए संबंधित डिपो के अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। बसों को शहर के बस स्टैंड तक भिजवाने के लिए हाईवे पर चेकिंग स्टाफ को तैनात किया जाएगा।