जिले के समस्त सोनोग्राफी संचालकों की बैठक आयोजित-
जिले के समस्त सोनोग्राफी संचालकों की बैठक आयोजित-
जिले की मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए निजी सोनोग्राफी संचालकों ने प्रतिदिन 5 नि:शुल्क सोनोग्राफी किए जाने की एकमत से दी सहमति -
जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं एवं एसएनसीयू में भर्ती गंभीर बच्चों के लिए विशेष प्रयास
बैतूल। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशानुसार सीएमएचओ डॉ सुरेश बौद्ध द्वारा पीसीपीएनडीटी ( पूर्व गर्भाधान एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक )अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले के समस्त सोनोग्राफी संचालकों की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। बैठक में सोनोग्राफी संचालकों द्वारा यह सहमति जताई गई कि निजी सोनोग्राफी संचालक स्वयं के व्यय पर प्रतिदिन 5 सोनोग्राफी निशुल्क करेंगे।
आर्थिक रूप से अक्षम दूरस्थ अंचलों सहित जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में चिन्हित उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं की सोनोग्राफी अब निजी सोनोग्राफी सेंटरों में निःशुल्क की जाएगी। डॉ बौद्ध ने बताया कि जिला चिकित्सालय से इन चिन्हित गर्भवती महिला एवं उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं को निजी सोनोग्राफी सेंटर्स में भेजा जाएगा। महिलाओं के पास एक फॉर्म होगा, जिसमें सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन सहित जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट एवं आरएमओ के भी दस्तखत होंगे। निजी सोनोग्राफी सेंटर में इस फॉर्म से नाम दर्ज किए जाने के पश्चात इन चिन्हित महिलाओं की नि:शुल्क सोनोग्राफी की जाएगी। महिलाओं के साथ-साथ एसएनसीयू में भर्ती होने वाले जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं के नवजात शिशुओं को भी यदि किसी प्रकार की गंभीर एवं आकस्मिक स्थिति में सोनोग्राफी की जरूरत होगी तो उन्हें भी भेजा जाएगा। डॉ बौद्ध ने बताया कि जिले की मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने की दिशा में यह एक बेहतर प्रयास होगा।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध, वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ ओपी यादव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अरविंद भट्ट, आरएमओ डॉ रानू वर्मा,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ वंदना धाकड़, डॉ प्रतिभा रघुवंशी, डीपीएम डॉ विनोद शाक्य, डॉ प्रीतम सिंह कुमरे, डॉ दीपा चौधरी, डॉ अरुणा चौहान, डॉ दीप्ति राठी, डॉ रविकांत उइके, डॉ महादेव राव सदाशिव राव नागले, डॉ ब्रजेश खंडाग्रे, डॉ वेदिका सौरभ अग्रवाल, डॉ विनय सिंह चौहान, डॉ शिविका अग्रवाल, डॉ अशोक मूले, डॉ नीलेश धोटे, डॉ नितिन राठी, डॉ विनय चौहान एवं डॉ गोपाल सरेआम उपस्थित रहे।