मेरी बेटी की मौत नही हत्या हुई है एसएसपी साहब
बिलासपुर । बेटी की संदेहासपद मौत को लेकर परिजनों सहित स्थानियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यलय पर सौंपा ज्ञापन। साथ ही पुलिसिया कार्यवाही की निंदा करते हुए निष्पक्ष जांच व दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही को लेकर रखी मांग। एसपी कार्यालय पहुंचे सेकड़ो की संख्या में परिजन सहित स्थानियों ने बेटी की मौत को लेकर हत्या,मारपीट व बलात्कार का संदेह करते हुए जांच व अपराधीयों को पकडऩे सहित अपराध दर्ज करने का ज्ञापन सौंपा है। बेटी की मौत को लेकर पिता कैलाश नेताम ने एसपी कार्यालय ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वह उसलापुर में गार्ड का काम करते हुए अपने व अपने परिवार का जीवन यापन कर घर चलाता है इस दौरान उसकी बड़ी बेटी 17 जनवरी की रात अचानक गायब हो गई जिसकी सूचना सुबह 5.30 बजे मरी हुई अवस्था में लाश उसके घर के सामने रोड पर फेकी हुई अवस्था व शरीर अर्धनग्न और पेशाब से सना हुवा शर्ट और मुह मे खुन लगा इसके साथ ही नाक और मुह में दबाव का निशान था। जिसे देखने से साफ प्रतीत हो रहा था कि किसी ने उसे अन्य जगह मे मारकर घर के सामने फेका दिया गया हो। इसके साथ ही पीडि़त पिता को अखबारों के माध्यम से जानकारी मिली कि पुलिस जांच की रिपोर्ट में किसी तरह की चोट के निशान नहीं होने अत्यधिक शराब पिने की वजह मानकर मौत होने की शंका और डाक्टरी मुलाहयजा के बाद सत्य समझने की बात जांच अधिकारी द्वारा दिया गया। जिसे देखते हुए पिता सहित स्थानिय हतप्रभ है हैरान है हत्या और बलात्कार दिखाई देने वाली सत्य को नकारकर पुलिस जांच अधिकारी इसे अन्य रूप देकर दो लोगों को जिनका नाम 1.नवीन सोनी 2. गौकरण है जिन्होंने यह एकसाथ शराब पिना और घर के बाहर छोड़कर जाना स्वीकार कीया है उनको पहले पकडऩा फिर छोड़ देना यह साफ समझ में आता है कि हत्या के मामले को दुर्घटना में बदलकर बचाने का प्रयाश कीया जा रहा है। और शक है कि इसमे रकम का लेनदेन जांच अधिकारी और थाना के द्वारा हत्यारों को बचाने लिया दिया जा रहा है। इन्ही सब मांगों को लेकर निष्पक्ष जांच व अपराधियों पर कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर बडी संख्या में लोग शामिल रहे। जिन्होंने उचित कार्रवाई नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।