गरीबों के खाते में सीधा पैसा
नौ साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक समरसता, आर्थिक विकास और राजनीतिक न्याय के लिए काम किया है। भाजपा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है, इसकी बेहतरीन मिसाल पिछले नौ सालों में कायम की जा चुकी है। यह बात भाजपा के मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही। चुनाव प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस भाजपा की सफलता से तिलमिलाई हुई है। कांग्रेस पार्टी को भाजपा की सफलता हजम नहीं हो रही है।
भूपेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में दलालों का बोलबाला था। जनता के लिए सरकार द्वारा दिए गए 100 रुपए में से 85 रुपए दलालों की जेब में चले जाते थे, पार्टी आज यह देखकर हैरान है कि अब जनधन के माध्यम से गरीबों के हिस्से का पैसा सीधे उनके खाते में पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी नीति के चलते सभी के आधार कार्ड को मोबाइल से जोड़ दिया गया, इससे जनधन के लाभार्थियों को पैसे मिलने की सूचना तुरंत उनके मोबाइल पर पहुंच जाती है। भूपेंद्र यादव ने कहा कि ओबीसी समाज यह अच्छी तरह जानता है कि प्रधानमंत्री जी सबके हैं और वह सबके साथ न्याय करते हैं। प्रधानमंत्री की बदौलत विश्व भर में भारत बुलंदियों को छू रहा है, इस उपलब्धि पर ओबीसी समाज को गर्व है। भूपेंद्र यादव ने कांग्रेस आला कमान को सचेत करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी झूठ की राजनीति बंद कीजिए, झूठे सपने दिखाने से लोगों का विश्वास नहीं जीता जा सकता। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी समाज को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। यादव ने कहा कि पांच राज्यों के चुनावों में जनता और ओबीसी समाज का समर्थन भारतीय जनता पार्टी को और भी मजबूत करेगा। जनता के इस समर्थन से कांग्रेस की झूठ की दुकान और झूठ के पकवान कड़वे ही साबित होंगे।