महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का जल्द हो सकता है विस्तार
मुंबई । महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार होने की उम्मीद है. दरअसल बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर चर्चा की। इस बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी शामिल हुए. सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस मुलाकात के बाद शिंदे-फडणवीस और अमित शाह ने राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा किया. मंत्रिमंडल विस्तार पर अमित शाह से चर्चा के बाद उम्मीद की जा रही है कि मंत्रिमंडल विस्तार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र से पहले या बाद में होगा. शीतकालीन सत्र नागपुर में 19 दिसंबर से 30 दिसंबर तक दो सप्ताह के लिए आयोजित किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस साल जून में एकनाथ शिंदे ने 40 विधायकों के साथ शिवसेना से बगावत कर और 10 निर्दलीय विधायकों की मदद से भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बने. शिंदे के बगावत करने से उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा और महा विकास अघडी सरकार गिर गई। प्रारंभ में एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली लगभग 38 दिनों के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया जिसमें भाजपा के 9 और शिंदे समूह के 9 सहित कुल 18 मंत्री बने। शिंदे-फडणवीस सहित कुल 20 मंत्रियों और 18 अन्य ने अन्य मंत्रालयों का प्रभार साझा किया है।
- इन नेताओं के नाम की चर्चा
कैबिनेट में बीजेपी और शिंदे की शिवसेना में से कौन कौन विधायक शपथ लेगा इसको लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है. सूत्रों की मानें तो प्रहार विधायक बच्चू कडू और शिंदे गुट के संजय शिरसाट प्रताप सरनाईक भरत गोगावले बालाजी किणीकर किशोर पाटिल सदा सरवणकर के नाम सबसे आगे हैं. जबकि बीजेपी की ओर से प्रसाद लाड अमरीश पटेल जयकुमार रावल गणेश नाईक शिवेंद्रराजे भोसले राहुल कुल कृपाशंकर सिंह संभाजी पाटिल निलंगेकर देवयानी फरांडे और सीमा हिरे के नामों की चर्चा चल रही है.