पुलिस ग्राउंड पर जीवन रक्षक सीपीआर प्रक्रिया का दिया प्रशिक्षण

 

बैतूल मप्र l पुलिस महानिदेशक मप्र के निर्देशन में बैतूल पुलिस द्वारा पुलिस ग्राउंड पर शनिवार को सीपीआर संबंधी प्रशिक्षण आयोजित किया गया l पिछले कुछ समय में ऐसे कई घटनाएं सामने आयी हैं, जहां पर सीपीआर दिये जाने पर संबंधित व्‍यक्ति की जीवन रक्षा हो सकी और कुछ घटनाऍं ऐसी भी थी, जिसमें पुलिस विभाग के कर्मियों द्वारा सीपीआर देने से पीडित की जान बची और इस कार्यवाही की काफी सराहना भी हुई।

 

आयोजित सीपीआर प्रशिक्षण के दौरान जिला चिकित्‍सालय बैतूल के डॉ0 रानू वर्मा  के द्वारा परेड ग्राउंड में सीपीआर संबंधी जागरूकता प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान डॉ0 रानू वर्मा ने बताया कि ऐसा कोई भी पीडित यदि आपके सामने अचानक से गिर जाता है या बेसुध हो जाता है तो ऐसी स्थिति मे सबसे पहले अपने आसपास यदि कोई है तो उससे सर्वप्रथम मदद लेगें व उसको बताये कि वह इमरजेंसी सेवाओं को तत्‍काल सूचना कर देवे पश्‍चात पीडित को ठोस स्‍थान पर पीठ के बल पर लेटाया जावे तथा छूकर ज्ञात करेंगे कि वह किस स्थिति मे है, बेहोशी की स्थिति में होनें पर गर्दन पर छूकर पल्‍स चैक करेंगे, पल्‍स कम या नहीं आने पर संबंधित को सीपीआर देनें की जरूरत होगी। डॉ0 ने बताया कि सीपीआर देनें के लिये पीडित के सीने के मध्‍य पसलियों पर अपनें दोनों हाथों से जोर से एवं तेजी से लगातार 1 मीनिट मे 100से 120 बार पूश करेंगे।  सांस 2::30 में देना होगा, उपरोक्‍त प्रक्रिया में सीपीआर देनें के दौरान 3-4 मीनिट का समय अत्‍यन्‍त महत्‍वपूर्ण होता है। यह भी ध्‍यान रखा जावे कि सीपीआर देते समय पीडित के दाहिने तरफ घुटनों के बल पर बैठकर सीपीआर प्रकिया करेगें तथा सीपीआर के दौरान अपनें हाथ एकदम सीधे व मजबूत रहे, इस बात का भी विशेष ध्‍यान रखा जावे।   

 

पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद ने बताया की सीपीआर प्रशिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिससे इमरजेंसी के समय देकर लोगों की जान बचाई जा सकती है l इस प्रक्रिया की जानकारी सभी को  होना चाहिए पुलिस ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस के साथ साथ सुबह घूमने आने वाले लोगों को भी यह प्रशिक्षण दिया गया है l 

 

जिला चिकित्सालय से  डॉक्टर  रानू वर्मा के अलावा जिला होमगार्ड बल से प्लाटून कमांडर सुनीता पंद्रे एवम उनकी टीम एवं यूनाइटेड हेल्थ वर्कर एसोसिएशन इंडिया  के डॉक्टर संदीप फिजियोथैरेपिस्ट हैल्थ कोऑर्डिनेटर डॉ  योगेश पावर द्वारा भी सीपीआर के संबंध में विस्तृत एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं में प्रशिक्षण दिया गया

जन जागरूकता हेतु पुलिस द्वारा मानव श्रृंखला से अंग्रेजी लेटर सी पी आर बनाकर

सीपीआर प्रक्रिया को समझने एवं उसके प्रति आम जन मे जागरूकता बढ़ाने के लिए पुलिस द्वारा आज पुलिस परेड ग्राउंड में सीपीआर लेटर बनाकर मानव श्रृंखला बनाई प्रदर्शित किया l 

इनको दिया प्रशिक्षण

इकाई के सभी एसडीओपी कार्यालय एवं थाना पर चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञों द्वारा सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया l

आयोजित सीपीआर प्रशिक्षण के दौरान टी आई कोतवाली अजय सोनी, टी आई गंज एबी मार्सकोले , टी आई यातायात सरबिद , टी आई महिला थाना संध्या रानी, टी आई जिला विशेष शाखा नित्यानंद विस्वास , सूबेदार संदीप सुनेश सहित   बैतूल अनुभाग, कोतवाली, गंज, थाना अजाक, रक्षित केन्‍द्र, यातायात, पुलिस अधीक्षक कार्यालयीन स्‍टॉफ के कर्म/अधि0