नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के भाई ने ली भाजपा की सदस्यता
भोपाल,। मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के भाई शैलेंद्रसिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली| उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्य सरकारों की नीतियों, गरीब कल्याण तथा विकास से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है|
उनके साथ ही वरिष्ठ नेता रमेश कुशवाहा एवं पांच अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए हैं। केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने प्रदेश मीडिया सेंटर में आयोजित एक सादा कार्यक्रम में उन्हें पार्टी में शामिल किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री चंद्रशेखर ने भाजपा की सदस्यता लेने वाले शैलेंद्र सिंह, कांग्रेस के पूर्व सरपंच रमेश कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, अरूण कुशवाहा, रविन्द्र कुशवाहा एवं रमेश रावत का स्वा्गत किया| यहां उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है। अब हम सभी मिलकर देश-प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे और भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को साकार करने में योगदान देंगे। इस अवसर पर पार्टी की प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्रीमती क्षमा त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. पंकज चतुर्वेदी, मिलन भार्गव, भिण्ड जिले के रामप्रकाश तिवारी एवं हृदेश शर्मा उपस्थित रहे।