कोटक महिंद्रा बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 27 प्रतिशत बढ़ा
मुंबई । निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में मुनाफा लगभग 27 फीसदी बढ़कर 2,581 करोड़ रुपए हो गया। वहीं समेकित आधार पर बैंक का मुनाफा 21 फीसदी बढ़कर 3,608 करोड़ रुपए हो गया। बैंक ने शेयर बाजारों को अपने तिमाही नतीजे की जानकारी देते हुए कहा कि जुलाई-सितंबर के बीच उसकी कुल आय बढ़कर 10,047 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले वर्ष 8,408 करोड़ रुपए थी। वहीं बैंक की ब्याज आय 4,021 करोड़ रुपए से 27 फीसदी बढ़कर 5,099 करोड़ रुपए हो गई। समीक्षाधीन तिमाही के लिए उसका ब्याज मार्जिन 5.17 फीसदी था। परिसंपत्ति गुणवत्ता के मामले में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर सकल अग्रिम का 2.08 फीसदी रहीं जो एक वर्ष पहले समान अवधि में 3.19 फीसदी थीं। बैंक का एनपीए भी 1.06 फीसदी से घटकर 0.55 फीसदी हो गया। बैंक के कर्ज चूक के नए मामले बढ़कर 983 करोड़ रुपए हो गए। उसकी परिसंपत्तियां 25 फीसदी बढ़कर 3,21,324 करोड़ रुपए हो गई। गैर-कॉरपोरेट अग्रिम भी 25 फीसद बढ़कर 2,94,023 करोड़ रुपए हो गया। बैंक का कम लागत का कासा अनुपात 56.2 रहा जो बैंकिंग उद्योग में एचडीएफसी बैंक के बाद सबसे अच्छा है। औसत चालू जमा भी सात फीसदी बढ़कर 53,971 करोड़ रुपए हो गया।