प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्लैगशिप कार्यक्रम खेलो इंडिया के तहत खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों का आगाज बेंगलुरु में रविवार को होने जा रहा है। इन खेलों का उद्घाटन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडु बेंगलुरु के कांतिरावा स्टेडियम में करेंगे। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि इन खेलों में देश भर के 189 विश्वविद्यालयों के लगभग 39 सौ पुरुष और महिला खिलाड़ी अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरेंगे। इन खेलों में देश के लिए ओलंपिक में शिरकत कर चुके बड़े खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं, 

 पीएम की ओर से खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए यूथ और यूनिवर्सिटी खेलों का प्रयोग काफी सफल रहा है। दुनिया भर में देखा गया है कि यूनिवर्सिटी खेलों से ओलंपिक पदक जीतने का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि कॉलेज से निकलने के बाद छात्र यूनिवर्सिटी पहुंचने पर खेलों को नहीं छोड़ें, बल्कि इन्हें अपनाकर देश के लिए पदक जीतने का काम करें।