किसी भी प्रकार के कार्य को सही तरीके से करने के लिए वास्तु शास्त्र में कई नियम मिलते हैं. इसके अनुसार, घर में सफाई के लिए उपयोग किए जाने वाले झाड़ू को भी सही दिशा में रखना चाहिए, क्योंकि इससे भी आपको वास्तु दोष लग सकता है. क्योंकि, झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है और इसे सकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है. ऐसा कहा जाता है, झाड़ू सिर्फ घर से कचरे को ही नहीं बल्कि नकारत्मकता को भी बाहर करने का काम करती है.

आम तौर पर घरों में आपने सीक और फूल वाली झाड़ू को देखा होगा. लेकिन, कई लोगों का मानना है कि, इन दोनों झाड़ू को एक साथ रखना अशुभ है. वहीं कई लोग इसमें कोई बुराई या दोष नहीं देखते. ऐसे में वास्तु शास्त्र में इसको लेकर क्या कहा गया है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

किस प्रकार रखें झाड़ू?
यदि आपके घर में फूल और सीक वाली झाड़ू हैं तो सबसे पहले तो आपको उन्हें रखने का तरीका मालूम होना चाहिए. आप इन्हें हर किसी जगह ना रखें. बल्कि झाड़ू को हमेशा किसी ऐसे कोने या अलमारी में रखें जहां से ये किसी और को दिखाई ना दे. इसे हमेशा ऊपर की ओर रखना चाहिए. वहीं भूलकर भी इसे दरवाजे के सामने भी नहीं रखना चाहिए.

किस दिशा में रखें झाड़ू?
यदि आप घर में सीक और फूल वाली झाड़ू को एकसाथ रख रहे हैं, तो इसके लिए हमेशा उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा का चयन करें. पंडित जी के अनुसार, ये दोनों ही दिशा धन की देवी लक्ष्मी से जुड़ी मानी जाती हैं. ऐसे में आप झाड़ू को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना ही ठीक होगा.

इस दिशा में ना रखें झाड़ू
आप अपने घर में कभी भी झाड़ू को पश्चिम दिशा में ना रखें. क्योंकि, इस दिशा में सूर्यास्त होता है और इसलिए यह नकारात्मक ऊर्जा वाली दिशा मानी जाती है. ऐसे में जब आप झाड़ू को इस दिशा में रखते हैं तो आपके घर में नकारात्मकता आ सकती है. इससे आपके घर में वास्तु दोष से धन हानि या स्वास्थ्य हानि हो सकती है.