भारतीय पुरुष हॉकी टीम एशियाई खेलों के फाइनल में पहुंची
हांगझोउ । भारतीय पुरुष हॉकी टीम टीम ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश किया है। इस प्रकार भारतीय टीम अब खिताब के बेहद करीब पहुंच गयी है। भारतीय टीम ने बुधवार को सेमीफाइल मुकाबले में दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराकर अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा। भारतीय टीम ने अभी तक यहां सभी मुकाबले जीते हैं। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने इन टूर्नामेंट में किसी भी टीम को कोई अवसर नहीं दिया है। भारत की ओर से इस मुकाबले में हार्दिक सिंह ने पांचवें मिनट में एक गोल किया। वहीं मनदीप सिंह ने 11वां मिनट और ललित उपाध्याय ने 15वें मिनट में गोल दागा। इस प्रकार भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में ही तीन गोल दागकर अच्छी बढ़त ले ली।
दूसरे क्वार्टर में कोरियाई टीम ने वापसी का प्रयास किया। उसकी ओर से माने जुंग ने 17वें और 20वें मिनट में दो गोल करके बढ़त कम करने का प्रयास किया। इसके बाद भारतीय टीम ने एक बार फिर हमला बोलते हुए 24वें मिनट में एक और गोल कर दिया। ये गोल अमित रोहिदास ने किया। वहीं कोरिया की ओर से जुंग ने फिर 47वें मिनट में गोल कर दिया पर भारत के ने 54वें मिनट में गोल करके भारत की जीत तय कर दी। अब खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम सात अक्टूबर को जापान से टकरायेगी।