शार्ट सर्किट से किसानों की लाखों की फसल स्वाहा
भोपाल। प्रदेश के बैतूल जिले की तहसील मुलताई के समीपस्थ ग्राम चंदोरा खुर्द में खेत रखी सोयाबीन की खरई में आग लग गई, जिससे लाखों रुपए की सोयाबीन की फसल जलकर खाक हो गई। सूचना पर मुलताई से आग लगने के स्थान पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू किया जिससे आग आसपास नहीं फैल सकी। चंदोरा खुर्द में कृषक रमेश पिता मारूती पाटिल के खेत में रखी लगी सोयाबीन की खरई अचानक जलने लगी जिससे आसपास के किसानों ने पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग भड़क चुकी थी जिससे खरई पूरी तरह जलकर खाक हो गई। किसान ने बताया कि सोयाबीन की खरई हाईटेंशन लाइन के नीचे रखी हुई थी इसके बाद खरई में आग लग गई। उन्होने बताया कि लगभग 9 एकड़ में सोयाबीन की फसल लगाई थी जिसकी कटाई के बाद खरई बनाकर रखी थी लेकिन पूरी फसल आग की चपेट में आकर स्वाहा हो गई जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर गया वहीं आर्थिक क्षति हुई है।इधर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी राहुल चंडालिया, भूपेन्द्र राठौर और गिरीश पिपले ने बताया कि संभवत: आग हाईटेंशन लाइन के नीचे खरई रखी होने से शार्ट सर्किट के कारण हुई है, आग लगने से किसान को लगभग डेढ़ लाख की क्षति हुई है। इधर ग्राम शेरगढ़ में शाम खेत में रखी धान की खरई में आग लगने से फसल जलकर खाक हो गई है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि शेरगढ़ में प्रकाश बुवाड़े के खेत में दो एकड़ में धान लगाई गई थी जिसकी खरई बना कर रखी हुई थी। रविवार शाम 5 बजे शार्ट सर्किट से खरई में अचानक आग लग गई । फसल जलने से किसान को लगभग एक लाख रूपए की आर्थिक क्षति हुई है। सूचना पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू किया।