पूर्व सैनिक संगठन ने हवलदार देवीराम का किया स्वागत
पूर्व सैनिक संगठन ने हवलदार देवीराम का किया स्वागत
बैतूल। भारत माता की 19 वर्ष सेवा देकर अपने वतन बैतूल आने पर पूर्व सैनिक संगठन ने हवलदार देवी राम बनखेड़े का कारगिल चौक में स्वागत किया गया। इस अवसर पर शिवकांत नववरे अध्यक्ष ,केवल राम यादव उपाध्यक्ष, हरि शंकर सावनेर, ब्लॉक प्रभारी केशव सूर्यवंशी, सुखदेव पांसे, सह सचिव गंगाधर कवड़कर, मुन्नालाल झाड़े, गाड़गे लच्छु प्रसाद, संजू इवने, शिवपाल उघड़े सह कोषाध्यक्ष, संजय ब्लाक सचिव आशोक रघुवंशी सहित सैनिक उपस्थित हुए।