बिलासपुर । वेतन विसंगति और नियमितीकरण को लेकर रोजगार सहायक और अन्य जनपद के कर्मचारी लगातार 4 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं अभी हड़ताल धीरे-धीरे बड़ी होती जा रही है बता दे कि प्रदेश भर में 10,000 से अधिक रोजगार सहायक इंजीनियर समेत अन्य कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं.. बिलासपुर के अलग-अलग ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत पर 500 से अधिक रोजगार सहायक इंजीनियर समेत कर्मचारी कार्यरत हैं और नियमितीकरण की मांग को लेकर गत 4 अप्रैल से हड़ताल कर रहे हैं इस वजह से ग्राम पंचायतों में होने वाला विकास कार्य भी पूरी तरह ठप हो चुका है.. संगठन के अधिकारियों ने आज मीडिया से बात करते हुए बताया कि.. सत्ता में बैठने से पहले भूपेश बघेल और कांग्रेस ने वादा किया था कि.. प्रदेश के ग्राम पंचायतों में कार्यरत रोजगार सहायकों को नियमित किया जाएगा.. इसके अलावा उनकी वेतन विसंगति को दूर किया जाएगा लेकिन अब तक 3 साल बीत जाने के बाद भी आज तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है..