मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भक्तों को एनई रेलवे वर्कशॉप ने बड़ा तोहफा दिया है। वर्कशॉप ने रिकॉर्ड समय में जन्माष्टमी के पहलेÐ ‘सारथी’ नाम का रेल बस तैयार किया है। यह रेल बस मथुरा-वृंदावन मीटर गेज लाइन पर चलाई जाएगी। इससे श्रद्धालु बड़ी आराम से मनमोहक यात्रा के साथ मथुरा और वृंदावन की सैर कर सकेंगे। करीब 50 यात्रियों की क्षमता वाले इस रेल बस में मथुरा-वृंदावन के मंदिरों की आकृति बनाई गई है। अंदर की साज-सज्जा इतनी बेहतरीन है कि पूरे यात्रा में आ³नंद की अनुभूति होगी। संभावना जताई जा रही है जन्माष्टमी पर एनई रेलवे इसका संचलन शुरू कर सकता है। वर्कशॉप में रेल बस बनकर पूरी तरह से तैयार है। पहले फेज में रेल बस मथुरा-वृंदावन के बीच चलेगी। जरूरत पड़ने पर रेल बसों और अन्य बसों की व्यवस्था की जाएगी। इस पर चलने वाली रेल बस डेमू ट्रेन की तरह ही है। इसके दोनों तरफ इंजन लगे हैं। बाहर का नजारा देखने के लिए खिड़कियां पूरी तरह से खुली होंगी। इनका संचलन रेलवे प्रशासन खुद करेगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा तो मिलेगा ही, इस छोटी लाइन का पूरा इस्तेमाल भी हो जाएगा। मथुरा से वृंदावन तक मीटर गेज (छोटी लाइन) 11.5 किलोमीटर लंबी है। इस लाइन पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान, मसानी हॉल्ट स्टेशन और वृंदावन रेलवे स्टेशन पड़ते हैं।