गुरुकुल में मौत या साज़िश? अनुराग की अंतिम कॉल ने खड़े किए कई सवाल
शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र में स्थित गुरुकुल महाविद्यालय में संदिग्ध हालात में मौत का शिकार हुए छात्र अनुराग की पिता बृजेश यादव से फोन पर बीते बृहस्पतिवार को आखिरी बार बात हुई थी। अनुराग ने कहा था कि पापा अकेले आना, कुछ बताना है। बृजेश बोले- इस बात से तो साफ लग रहा है कि जरूर बेटे के साथ कुछ गलत हुआ है।
अनुराग ने पिता से यह भी कहा था कि पापा 18 जुलाई को मिलने आना और रक्षाबंधन पर घर बुला ले जाना। बहन अनन्या से राखी बंधवानी है। पांच दिन बाद मंगलवार को बेटे की मौत की घटना से परिजनों को सामना करना पड़ा। गुरुकुल पहुंचे अनुराग के माता-पिता बेटे के शव को देख बिलख पड़े। रिश्तेदारों ने उन्हें संभाला और सांत्वना दी। घटना के संबंध में एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि गुरुकुल में छात्र की मौत का मामला संदिग्ध है। मामले में टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।
नाक-कान से निकल रहा था खून
तिलहर क्षेत्र के रुद्रपुर गांव स्थित गुरुकुल महाविद्यालय में कक्षा छह के छात्र अनुराग (13) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। मंगलवार सुबह अन्य छात्रों के जागने पर जानकारी हुई। अनुराग के सिर पर चोट थी और नाक-कान से खून निकल रहा था। प्रारंभिक जांच कर पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम कराया।
12 अप्रैल को हुआ था दाखिला
अनुराग कन्नौज के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के गांव रामखेड़ा निवासी बृजेश सिंह यादव का बेटा था। उसका दाखिला 12 अप्रैल को ही हुआ था। मां सरिता ने बताया कि सुबह करीब छह बजे महाविद्यालय के आचार्य प्रणव का फोन आया। बताया कि उनके बच्चे की तबीयत ठीक नहीं है।
जानकारी पर सरिता परिवार के साथ आईं तो बेटा राजकीय मेडिकल कॉलेज में था, मगर तब तक उसे मृत घोषित किया जा चुका था। पता चला है कि सुबह अनुराग के पास सो रहे छात्र माधव का हाथ खून से सना तो जानकारी हुई थी। परिजनों ने कहा कि पूछताछ करने पर गुमराह किया गया। ऐसा लग रहा है कि वास्तविक घटना को छिपाया जा रहा है।
छात्र की मां बोली कि उनके बेटे को मारा गया है। रात 12 बजे बच्चों को घुमाने ले जाया गया था, वहां से आए बेटे को लिटा दिया। बेटे के साथ कुछ तो जरूर गलत हुआ है। हालांकि सिर पर चोट की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के सामने आने से होगी।
परिजनों के अनुसार उनके गांव के तीन-चार बच्चे इसी महाविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। सब कुछ ठीक लग रहा था, इसलिए अनुराग का एडमिशन यहां करा दिया था। हालांकि एक अन्य छात्र निशांत को यहां अच्छा नहीं लग रहा था, इसलिए उसके पिता यहां से उसे ले गए थे।
प्राचार्य और शिक्षक बोले- बच्चों ने कुछ गलत होना नहीं बताया
गुरुकुल महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. धारणा ने बताया कि सुबह करीब चार बजे विद्यार्थियों को योग कराने के लिए छात्र प्रमुख उत्तम कुमार जगा रहे थे। उन्हें अनुराग अचेत अवस्था में मिला। अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। शिक्षकों ने बताया कि सोमवार शाम गुरुकुल के बच्चों को हवन में ले जाया गया था। नए एडमिशन के चलते अनुराग वहां नहीं गया था। रात में उसके साथ और भी बच्चे लेटे हुए थे। उन्होंने भी ऐसा कुछ नहीं बताया कि जिससे ये लगे कि बच्चे के साथ कुछ हुआ है।
कैमरों की डीवीआर और चटाई पुलिस ने कब्जे में ली
गुरुकुल में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को कब्जे में लिया। पोस्टमॉर्टम हाउस पर बृजेश यादव व अन्य परिजन ने बताया कि फर्श पर फैला काफी खून धो दिया गया। जिस चटाई पर अनुराग सो रहा था, पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया है। सीओ तिलहर ज्योति यादव ने बताया कि फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।