कांग्रेस का बागियों पर चला डंडा
भोपाल । कांग्रेस ने अनुशासन का डंडा अपने बागी नेताओं पर चला दिया है। कांग्रेस ने सख्त रवैया अपनाते हुए शुक्रवार को ऐसे 39 पदाधिकारी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है जो कांग्रेस प्रत्याशी के सामने मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर संगठन ने विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के विरोध में निर्दलीय एवं अन्य दल से चुनाव लड़ने के कारण अपने 39 नेताओं को तत्काल प्रभाव से 6 वर्ष के लिए कांग्रेस की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। इसके पहले संगठन की ओर से इन्हें मनाने के लिए भरसक प्रयास किए गए थे। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और मध्य प्रदेश के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला खुद इन्हें मनाने में जुटे थे, बावजूद इसके यह नेता नहीं माने। ऐसे में पार्टी ने इन्हें अब बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
श्योपुर दुर्गेश नंदिनी, निर्दलीय, सुमावली कुलदीप सिंह सिकरवार, बीएसपी , पोहरी, प्रद्युमन वर्मा, बीएसपी, गुना, हरिओम खटीक, निर्दलीय, जतारा, आरआर बंसल(वंशकार), सपा, निवाड़ी, रजनीश पटेरिया, निर्दलीय, खरगापुर, अजय सिंह यादव, निर्दलीय, खरगापुरा, प्यारेलाल सोनी, आप, महाराजपुर, अजय दौलत तिवारी, सपा, चंदला, पुष्पेन्द्र अहिरवार, सपा, छतरपुर, दीलमणि सिंह, बीएसपी, मलहरा, डॉ. करण सिंह लोधी, निर्दलीय, हटा, अमोल चौधरी, सपा, हटा, भगवानदास चौधरी, बीएसपी, पवई, रजनी यादव, सपा, नागोद, यादवेन्द्र सिंह,पूर्व विधायक, बीएसपी, सेमरिया, दीवाकर द्विवेदी, निर्दलीय, देवतालाब, सीमा जयवीर सिंह, सपा, पुष्पराजगढ़, नर्मदा सिंह, निर्दलीय, मुड़वारा, संतोष शुक्ला, निर्दलीय, बरगी, जयकांत सिंह, वीबीपी, सीहोरा, डॉ.संजीव वरकड़े, निर्दलीय, डिंडोरी, रूदेश परस्ते, निर्दलीय, बालाघाट, अजय विशाल बिसेन, निर्दलीय, गोटेगांव, शेखर चौधरी, निर्दलीय, आमला, सदाराम झारबड़े, निर्दलीय , शमशाबाद, राजकुमारी केवट, निर्दलीय, भोपाल उत्तर, आमीर अकील, निर्दलीय, भोपाल उत्तर, नासिर इस्लाम, निर्दलीय, सुसनेर, जीतू(जीतेन्द्र) पाटीदार, निर्दलीय, कालापीपल, चतुर्भुज तोमर, निर्दलीय, पानसेमल, रमेश चौहान, निर्दलीय, जोबट, सुरपाल अजनार, निर्दलीय धरमपुरी, राजूबाई चौहान, निर्दलीय, धार, कुलदीप सिंह बुंदेला, निर्दलीय, महू अंतरसिंह दरबार, निर्दलीय, बड़नगर, राजेन्द्र सिंह सोलंकी, निर्दलीय, आलोट, प्रेमचंद गुड्डू,पूर्व सांसद, निर्दलीय, मल्हारगढ़, श्यामलाल जोकचंद, निर्दलीय और बहोरीबंद- शंकर महतो, सपा।