दलबदल से बचने के लिए कांग्रेस ने बनाया खुफिया प्लान: चोडनकर
गोवा में कांग्रेस पिछले कुछ सालों से दलबदल से काफी परेशान रही है। हाल ही में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को पार्टी के प्रति वफादारी की शपथ भी दिलाई थी। इसके बावजूद कांग्रेस को डर है कि चुनाव के नतीजों के बाद उनके विधायक फिर से पार्टी ना बदल दे। इसी बीच, गोवा कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने दावा किया है कि दलबदल से बचने के लिए उनकी पार्टी ने गुप्त उपाय किया है।
दलबदल से बचने के लिए कांग्रेस का खुफिया प्लान
चोडनकर ने कहा कि अपने सभी 37 उम्मीदवारों को मंदिर, मस्जिद और चर्च में शपथ दिलाने के अलावा पांच साल तक पार्टी से अलग ना होने के लिए एफिडेविट पर हस्ताक्षर कराए गए हैं। चोडनकर ने कहा कि पार्टी ने दलबदल से बचने के लिए एक और उपाय किया है जिसका खुलासा नहीं किया जा सकता है।