भोपाल के संचय ने एशियन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में कॉस्य जीता -
भोपाल। भोपाल के युवा स्केटर संचय सिंह ने चीन में खेली जा रही 19वीं एशियन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में कॉस्य पदक जीतकर देश व प्रदेश का मान बढाया। उन्होंने 15000 मीटर रोड एलिमिनेशन रेस में यह उपलब्धि अर्जित की। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश के किसी भी स्पीड स्केटर द्वारा जीता गया, यह पहला पदक है। संचय, मप्र के पहले स्केटर हैं जो एशियन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में भाग ले रहे हैं। इस एशियन रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में भारतीय स्केटर्स ने कुल 9 पदक जीते हैं। जिसमें एक स्वर्ण, 3 रजत व 5 कॉस्य पदक शामिल हैं। पहली बार भारतीय रोलर स्केटर्स ने किसी चैम्पियनशिप में 9 पदक जीतने की उपलब्धि हासिल की है।
उल्लेखनीय है कि संचय ने पिछले महिने ही इटली में आयोजित जूनियर वर्ल्ड रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। बैंगलुरू में आयोजित नेशनल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप में संचय ने सीनियर वर्ग में 15000 मीटर रोड एलिमिनेशन रेस में स्वर्ण पदक जीता था।