जन्माष्टमी पर बनाए माखन मिश्री का भोग
भगवान को भोग में मीठी और नमकीन हर तरह की चीज़ें चढ़ा सकते हैं लेकिन उन्हें मक्खन मिश्री सबसे ज्यादा पंसद है। यों कहें कि इसके बिना जन्माष्टमी का त्योहार ही अधूरा है। तो आप आसानी से बहुत ही कम चीज़ों से बना सकते हैं माखन मिश्री भोग।
सामग्री : 1/2 कप मलाई, चुटकीभर केसर, 4-5 बड़े चम्मच मिश्री, 6-7 बर्फ के टुकड़े और 2 से 3 पुदीने की ताजी पत्तियां।
विधि : मिक्सी में आइस क्यूब्स डालें और मलाई डालकर खूब चलाएं। मक्खन बनने लगेगा। इसे निकालकर केसर, मिश्री डालें और ऊपर से पुदीने की पत्तियों से सजाकर भोग लगाएं।तैयार है मक्खन मिश्री का प्रसाद। आप इसे बाउल में निकालकर भगवान को भोग लगा सकती है।