एडिश्नल एसपी ने किया खंडन

बैतूल। विधायक निलय डागा के पुलिस पर विधायक सांसद पत्रकारों एवं व्यापारियों की CDR निकलवाने के मामले में पुलिस विभाग के एडिशनल एसपी ने नीरज सोनी ने विधायक निलय डागा द्वारा CDR निकलवाने के आरोपो का खंडन करते हुए कहा की पुलिस विभाग के द्वारा विधायक जी और किसी भी जनप्रतिनिधी की सीडीआर नही निकाली गई है।शासन स्तर पर ही कोई भी सीडीआर निकाली जाती है यहां से कोई सीडीआर नही निकाली गई जितनी भी सीडीआर निकाली जाती है वो क्राईम से संबंधित होती है। वो सभी गोपनीय होती है उसके लिए नियमानुसार पत्र जारी किया जाता है।सभी का रिकार्ड संधारण किया जाता है।सिर्फ अपराध से संबंधित की सीडीआर निकाली जाती है।उनके आरोप का खंडन करता हूँ