इस बार घर पर जब मलाई कोफ्ता को बनाएं तो इस रेसिपी को फॉलो करें। ये बनाने में आसान भी है और साथ ही साथ स्वादिष्ट भी। जिसे खाकर सब इसकी रेसिपी पूछेंगे।

मलाई कोफ्ता सामग्री  : उबले आलू, एक कप पनीर कद्दूकस की हुई, साथ में कॉर्न फ्लोर, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नमक स्वादानुसार, हरी मिर्च, तेल तलने के लिए।

ग्रेवी बनाने की सामग्री  : एक कप काजू, तीन प्याज, हरी मिर्च, एक कप दही, आधा कप क्रीम, नमक, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला, तेल, खड़े मसाले में दो इलायची, एक बडी इलायची, आधा चम्मच जीरा, कालीमिर्च के दाने, दालचीनी. हरी धनिया कटी हुई. कसूरी मेथी।

मलाई कोफ्ता रेसिपी :  

  • कोफ्ते बनाने के लिए आपको सबसे पहले आलू उबालकर छील लेना है। फिर इसे मैश कर इसमे कद्दूकस किया हुआ पनीर मिलाएं।
  • साथ में सारे मसाले हरी मिर्च, लाल मिर्च, धनिया पाउडर डालकर और साथ में नमक मिलाकर मनचाहे आकार के कोफ्ते बना लें। अब किसी कड़ाही में तेल गर्म करें और तल कर इन कोफ्तों को किनारे रख लें। 
  • अब एक दूसरी कड़ाही को लेकर गैस पर रख दें. प्याज, काजू. हरी मिर्च को किसी बर्तन में पानी में डालकर उबाल लें।
  • इसका एक स्मूद पेस्ट बनाकर तैयार कर लें। अब कड़ाही में तेल गरम करें। इसमे छोटी इलायची, बड़ी इलायची, दालचीनी, काली मिर्च और जीरा डालकर भूनें।
  • जब ये भुन जाए तो इसमे दही और क्रीम डालें। इसे कुछ देर के लिए पकाएं। जब ये पक जाए तो इसमे धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, कसूरी मेथी डालें।
  • इस ग्रेवी में थोड़ा सा पानी डालकर पकाएं और आखिर में कसूरी मेथी और गरम मसाला डालकर चलाएं। अच्छे से मिलाकर गैस बंद कर दें। जब परोसना हो तो कोफ्ते के ऊपर ग्रेवी डालकर रोटी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।