नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का हुआ निराकरण
बैतूल प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री साधना माहेश्वरी जी के मार्गदर्शन में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिला मुख्यालय पर शनिवार दिनांक 13.08.2022 को आयोजित की गई नेशनल लोक अदालत में कुल 3813 मामले रखे गये थे जिनमें से 535 मामलों में आपसी राजीनामे के आधार पर निराकरण किया गया तथा कुल 34773680 / रूपये के आवार्ड पारित किये गये । इस लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा के कुल 48 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें कुल 16531500 / - रू . की राशि के अवार्ड पारित किए गए,चेक बाउस के प्रकरण 66 मामलो का निराकरण हुआ इसमें 15370978 / - रू की राशि का अवार्ड पारित किया गया,दाण्डिक प्रकरण के 258 का निराकरण किया गया,विद्युत अधिनियम के 64 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमे 1371608/ - रू की राशि के आवार्ड पारित किये गये ।
वही लोक अदालत रखे गए 10 अन्य सिविल प्रकरणों को निराकृत किया गया जिसमे 1340 / - रू राशि का अवार्ड पारित किया गया
इसी प्रकार संपूर्ण जिले में विद्युत विभाग के 8187 प्रीलिटिगेशन प्रकरण रखे गये थे जिनमें कुल 763 मामलों में राशि रूपये 4312395 / - के आवार्ड पारित किये गये ।
श्रीमती दीपिका मालवीय , जिला न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , बैतूल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नेशनल लोक अदालत में संपूर्ण जिले में कुल 27 खण्डपीठों का गठन किया गया था । इस लोक अदालत को सफल बनाने में सभी न्यायिक अधिकारियों , अधिवक्ता संघ तथा बीमा कंपनी के अधिवक्तों का विशेष सहयोग रहा । लोक अदालत में निम्नानुसार न्यायालय में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया नेशनल लोक अदालत का आयोजन कोरोना महामारी के चलते संपूर्ण सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए तथा सोशन डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया ।