कोतवाली पुलिस ने किया लाखो के गहने चोरी का खुलासा
बैतूल । कोतवाली थाने में 16 अगस्त को मोती वार्ड निवासी रामेश्वर बाघमारे ने कोतवाली थाने में आकर शिकायत दर्ज करवाते हुए बतलाया की अज्ञात चोरो द्वारा उसके घर में धुसकर सोने चांदी के जेवरात जिसकी कीमत 6 लाख रुपए मूल्य के.चोरी कर ले जाने की है बात बतलाई फरियादी की शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली बैतूल में अपराध कं 683 / 22 धारा 454,380 भादवि का दर्ज कर पंजीबध्द किया गया । मामले कि गभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के निर्देशन मे एसडीओपी सुश्री श्रृष्टिी भार्गव के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली को आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा आरोपीयो कि तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया जिस पर से थाना प्रभारी कोतवाली अपाला सिंह , द्वारा आरोपीयो कि गिरफ्तारी . हेतु टीम गठित कि गई जिसमे उनि अमित पंवार , सउनि मलखान , प्रआर 295 संजय पंवार , प्रआर 365 नीलेश मीणा , प्रआर 294 कमलेश कि तलाश पतारसी , गिर हेतु रवाना किया गया । आरोपीगणो कि गिर एवं पुलिस कि भुमिका : - प्रकरण कि विवेवचना दौरान घटनास्थल निरीक्षण मे फरीयादी के मकान किचन का पीछे का दरवाजा बिना किसी टुट फुट खुला पाये जाने से घटनास्थल संदिग्ध प्रतीत होने से व दरवाजे के खुले होने या बंद होने के संबंध मे कोई संतोषजनक उत्तर नही देने से फरीयादी के परीजनो से हिकमत अमली से पुछताछ कि गई जो घर कि छोटी बहु संध्या बाघमारे द्वारा दिनांक 14 अगस्त को अपने जीजा भैयालाल रावते एवं बहन सरीता रावते नि.गाम सीताकामथ रानीपुर के साथ दिनांक 14 अगस्त को जब धर के सभी परीजन राखी का त्यौहार बनाने सारणी गये थे उसी दौरान घर से जाते समय घर के पीछा का दरवाजा खुला छोड दिया था और सारणी जाते समय अपने जीजा एवं बहन के घर सीताकामथ उतर गई थी और उसी दिन वापस जीजा एवं बहन के साथ बैतूल आकर घर के पीछे के दरवाजे से घुसकर सोने चांदी के ज्वेरात चोरी कर ले गये थे । बरामद सम्पत्ति - घरेलु स्तेमाली सोने की चैन नग 3 , सोने की अंगूठी नग 3 , सोने की बाली नग 8 , सोने की लाट 3 , सोने की लोंग नग 5 , सोने की कान चड़ी नग 2 , सोने का मंगलशूत्र काली मोती वाला नग 3 , सोने की चुड़ी 4 नग , चांदी की पैर पट्टी 9 नग , चांदी की चैननग 2 चांदी के मंगलशूत्र 2 नग , चांदी का कमर झुमका 1 नग , , चांदी की बिछियानग 8 , चांदी की अंगूठी 1 नग , चांदी की बाली 1 नग , चांदी के सिक्केनग 2 जिनकी कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है।