फुटपाथ से टकराकर पलट गई 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही कार
अयोध्या शहर के रामपथ पर टीवी टावर के पास 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से जा रही कार फुटपाथ से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
मूलरूप से देवरिया के रूद्रपुर निवासी विशाल कुमार पासवान (21) की मां इंद्रपरी रिजर्व पुलिस लाइन में फॉलोअर हैं। उनके पिता राजनाथ की पहले ही मौत हो चुकी है। वह लोग पुलिस लाइन परिसर में ही रहते हैं। तीन दिन पहले विशाल ने नई कार खरीदी थी। सोमवार देर शाम वह शहर के नियांवा तारापुर रजौली निवासी रवि पाठक (35) और रिकाबगंज-नियांवा रोड, कंधारी बाजार निवासी तुषार गुप्ता (25) के साथ घूमने निकले थे।
कहीं पार्टी के बाद वह लोग तेज रफ्तार कार लेकर रामपथ से सहादतगंज की तरफ जा रहे थे। इस बीच कार बायीं पटरी पर बने फुटपाथ पर चढ़कर पलट गई। आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इमरजेंसी में तैनात डॉ. वीरेंद्र वर्मा ने रवि को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में तुषार को मेडिकल कॉलेज दर्शननगर भेजा गया, वहां उनकी मौत हो गई।
जबकि, अर्द्ध बेहोशी की हालत में विशाल का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की गति इतनी तेज थी कि मीटर में स्पीड बताने का कांटा 160 किलोमीटर प्रतिघंटा पर जाकर रुक गया था। अनुमान है कि अत्यधिक गति होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पलटी होगी। प्रभारी निरीक्षक अश्विनी पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।