श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत; काशी विश्वनाथ धाम में अब नहीं सताएगी गर्मी, जर्मन हैंगर तकनीक से लगाए जाएंगे पंडाल
वाराणसी: मार्च के महीने में गर्मी अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. गर्मी की प्रचंडता को देखते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. पूरे धाम क्षेत्र में जर्मन हैंगर तकनीक से टेंट लगाया जा रहा है. इसके अलावा गर्मी से राहत के लिए पानी के फव्वारे (मिस्ट फैन) वाले फैन भी धाम क्षेत्र में लगाएं जाएंगे.
श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट तीर्थ क्षेत्र के एसडीएम ने बताया कि गर्मी के मौसम की शुरुआत हो गई है. ऐसे में धूप की तीखी किरणों के कारण धाम में लगे पत्थर तपने लगे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को काशी विश्वनाथ के दर्शन में कोई दिक्कत न हो इसके लिए पूरे धाम क्षेत्र में जर्मन हैंगर तकनीक से पंडाल लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा जमीन पर जूट की मोटी मैट भी बिछाई गई है.
भक्तों के लिए ये भी इंतजाम
काशी विश्वनाथ के गंगा द्वार से गर्भगृह तक यह व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही धाम क्षेत्र में मिस्ट फैन भी लगाए जाएंगे, जो यहां आने वाले भक्तों पर पानी के फव्वारे बरसायेंगे जिससे श्रद्धालुओं को बाबा धाम में शीतलता मिल पाएगी. इन सब के अलावा धाम क्षेत्र में जगह जगह श्रद्धालुओं के लिए पेय जल की व्यवस्था की गई है. इतना ही नहीं ग्लूकोज और ओआरएस के घोल भी श्रद्धालुओं को निःशुल्क दिया जा रहा है.
श्रद्धालुओं में खुशी
काशी विश्वनाथ मंदिर में इन व्यवस्थाओं से यहां आने वाले श्रद्धालु भी काफी गदगद हैं. श्रद्धालुओं की मानें तो वो धाम की व्यवस्था से पूरे तरह से खुश हैं और उन्हें भी बाबा धाम में खुद के वीआईपी होने का अहसास हो रहा है.