पत्नी के अवैध संबंध पता चलते ही फाउंडर ने माँगा तलाक, राज खुला तो पत्नी कर रही प्रताड़ित

प्रसन्ना शंकर केस: रिपलिंग के को-फाउंडर प्रसन्ना शंकर इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी पत्नी पर उन्हें परेशान करने और बच्चे को किडनैप करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने अपनी पत्नी के अफेयर के राज भी उजागर किए हैं। प्रसन्ना शंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपनी कहानी शेयर की है।
पुलिस की मिलीभगत से उन्हें परेशान किया जा रहा है
प्रसन्ना शंकर ने अपनी पत्नी पर चेन्नई पुलिस की मिलीभगत से उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक पोस्ट में बताया कि वह अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं और अब पत्नी तलाक के लिए मोटी रकम मांग रही है।
10 साल पहले हुई थी शादी
आपको बता दें कि प्रसन्ना शंकर और दिव्या शशिधर की मुलाकात नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली (NIT त्रिची) में हुई थी। उनकी शादी 10 साल पहले हुई थी और उनका एक 9 साल का बेटा है, जिसकी कस्टडी को लेकर विवाद चल रहा है।
अवैध संबंध के बारे में भी बताया
प्रसन्ना शंकर ने बताया कि उनकी पत्नी उन्हें धोखा दे रही है और 6 महीने से अनूप नाम के शख्स के साथ रिलेशनशिप में है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस संबंध के बारे में अनूप की पत्नी से पता चला। अनूप की पत्नी ने उनके बीच हुई बातचीत का सबूत भेजा। शंकर ने एक्स पर चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं।
फर्जी शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया
उन्होंने बताया कि इसके बाद हम इस बात पर बात कर रहे थे कि मुझे उसे तलाक के तौर पर कितने मिलियन डॉलर देने होंगे। वह नाखुश थी और उसने मेरे खिलाफ फर्जी पुलिस शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया कि मैंने उसे मारा है।
बेटे के अपहरण का भी झूठा आरोप
शंकर ने अपनी पत्नी पर अपने 9 साल के बेटे के अपहरण का भी आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि दिव्या ने उनसे बड़ा सेटलमेंट पाने की कोशिश में भारत में नहीं बल्कि अमेरिका में तलाक का केस दायर किया। फिर उसने उनके बेटे का 'अपहरण' किया और उसे अमेरिका ले गई।