एंकर । मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भालू के हमले में चार लोग घायल होने का मामला सामने आए है। घटना भैसदेही बिट के शियार गाव की बताई जा रही है।सभी घायलों को पहले 100 डायल की मदद से भैसदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करने के लिए भर्ती करवाया गया था लेकिन गंभीर अवस्था होने के कारण उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है जहां सभी घायलों का डॉक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि भालू ने अल सुबह शियार गाँव के पास सुबह खेत मे सौच के लिए गए एक बुजुर्ग पर हमला कर उसे घायल किया उसके बाद खेत मे बने घर के पास एक ही परिवार के माँ बेटे और पिता पर हमला कर तीनो को घायल कर दिया भालू द्वारा हमला करने के द्वरान किसान के खेत मे राह रहे एक पालतू डॉग ने भालू के साथ भिड़कर भालू को वहां से खदेड़ने का काम किया जिससे सभी की जान बचाई।

जो लोग घायल हुए है उनमें से एक तानबा बारस्कर नाम का बुजुर्ग शिवनी गाव जा रहने वाला है वही जो एक ही परिवार के तीन लोग घायल हुए है उनमें मुन्नी बाई उसका पति जंगल और उनका बेटा अजय शामिल है ये शियार
गाव के रहने वाले है।घायलो को लेकर उपचार करने जिला अस्पताल पहुचे वन विभाग के अधिकारी की मॉने तो सभी घायलों का उपचार वन विभाग की ओर से करवाया जायेगा अभी सभी घायलो को एक एक हजार रुपये की सहायता उपचार के लिए दी जा रही है।और आगे इनके और उपचार करने की व्यवस्था की जायेगी।