बैतूल में बेख़ौफ़ चोर तीसरी आँख के सामने ही उड़ा लिया ढ़ाई लाख का मंगलसूत्र(देखिए वीडियो)
बैतूल।मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर दिन दहाड़े एक शातिर चोर दंपत्ति द्वारा जेवलर्स शाप से सोने के मंगलसूत्र चोरी कर फरार होने का मामला सामने आया है घटना मुख्यालय के सीमेंट रोड पर स्थित मामाजी ज्वेलर्स की बताई जा रही है। जहां शुक्रवार को एक ऑटो में सवार होकर आई दंपत्ति ने मंगलसूत्र देखने के बहाने दुकान के वर्कर द्वारा दिखाए जा रहे मंगलसुत्रो में से एक मंगलसूत्र चुरा लिया जिसका वजन तकरीबन 40 ग्राम बताया जा रहा है जो तकरीबन ढाई लाख रुपये कीमत का था। चोरी की पूरी वारदात शाप में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामाजी ज्वेलर्स के संचालक अभिषेक तातेड़ की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात दंपत्ति के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी से मिले फुटेज के अनुसार चोर दंपत्ति ऑटो में सवार होकर आते और जाते दिखाई दिए है।फिलहाल पुलिस शिकायत के साथ मीले फुटेज के आधार पर उस ऑटो चालक से पूछताछ कर चोर दंपति का सुराग तलाश रही है वही व्यस्तम कहे जाने वाले कोठीबाजार मार्केट दिन दहाड़े घटित हुई चोरी की घटना के बाद से ज्वेलरी व्यवसायियों में हड़कम्प मचा हुआ है ।