बैतूल ।।भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के द्वारा जिले भर में  झंडे का वितरण किया जा रहा है। प्रकोष्ठ के लक्ष्य है कि , प्रत्येक व्यापारिक प्रतिष्ठान पर तिरंगा झंडा लहराना है।
भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजू पवार ने बताया भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष  शरद अग्रवाल  एवं व्यापारी प्रकोष्ठ की योजना के अनुसार जिले भर में सभी व्यापारियों की दुकानों पर तिरंगा  लहराने हेतु व्यापारी प्रकोष्ठ को जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक एवं सहसंयोजक कृष्णा बारस्कर दिलीप जैन आशीष आर्य ने चिचोली नगर में व्यापारियों को  अपने अपने प्रतिष्ठानों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए आग्रह किया है । एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के सदस्य गण भाजपा मंडल अध्यक्ष के सहयोग से प्रत्येक मंडल पर झंडा वितरण का कार्य कर रहे हैं लक्ष्य है प्रत्येक दुकानों पर तिरंगा झंडा लगाने का
 बैतूल के मंडल अध्यक्ष विक्रम वैध एवं विकास मिश्रा एवं गन्ना मिश्रा , जिला उपाध्यक्ष अंकित कड़वे,  राजेश हिगवे ,वरुण  धोटे धीरज अवस्थी, विनय पवार, आशीष पवार, एवं अन्य साथी गण के साथ शनिवार बैतूल गंज, कोठी बाजार मैं झंडा वितरण किया गया आगामी दो दिवस में व्यापारी प्रकोष्ठ के द्वारा सभी स्थानों पर झंडा वितरण क्या जाएगा।
कल व्यापारी प्रकोष्ठ सारणी मैं तिरंगा रैली का आयोजन काली माई व्यापारी संघ के साथ मिलकर किया जा रहा है सुबह 9:30 बजे भारतीय जनता पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण व व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजू पवार प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे
जिला संयोजक राजू पवार के द्वारा बताया गया कल शाम 4:00 बजे सारणी क्षेत्र के बागडोना नगर में व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक कृष्णा बारस्कर के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया है अतः आप सभी सादर आमंत्रित है