बैतूल।आमला।आजादी  का अमृत महोत्सव ' के तत्वाधान  में वायु सेना स्टेशन आमला में  27 अक्टूबर 2022 को शाम 16:30 बजे 'स्वस्थ भारत स्वतंत्रता दौड़ ' का  आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य योद्धाओं, कार्मिकों एवं उनके परिवारों में स्वस्थ जीवन मूल्यों के महत्व को समझाना था।
इस 'स्वस्थ दौड़ 'का थीम था 'आजादी के 75 साल, फिटनेस रहे बेमीसाल' । उक्त कार्यक्रम को एयर कमोडोर वी. आर.
एस .राजू , वायु अफसर कमान , वायु सेना स्टेशन आमला द्वारा हरी झंडी दी गई ।