बैतूल 21 अगस्त जिला मुख्यालय के गंज थाना क्षेत्र में बीती रात एक एल्यूमिनियम के आइटम से भरा ट्रक के लापता होने का मामला सामने आया है ट्रक लापता होने के मामले में ट्रक ड्राइवर 

भीलावाडी निवासी धीरज आहके गंज थाना ट्रक के लापता होने की शिकायत करने पहुंचा धीरज ने बताया कि वह ट्रक में एलुमिनियम का आइटम रायपुर से भरके शुक्रवार बैतूल आया था उसने ट्रक को आबकारी कार्यालय के सामने खड़ा किया था और ट्रक को अपने साथ बिते चार माह से काम कर रहे हेल्पर शिवा के भरोसे छोड़कर गंज क्षेत्र में स्थित अपने घर परिवार के पास चला गया था 

ड्राइवर ने बताया की उसे इंदौर जाना था लेकिन रविवार को गाड़ी इंदौर में खाली नहीं होगी इस बात को लेकर वह नही गया।कल रात 10 बजे ट्रक आबकारी के सामने ही खड़ा था आज सुबह जब उसने वहां आकर के देखा तो ट्रक और हेल्पर दोनो लापता है।हेल्पर को फोन लगाया लेकिन हेल्पर का मोबाइल बंद आ रहा था उसे पता चला है की रात को हेल्पर के साथ उसके तीन चार दोस्त थे । ड्राइवर  का कहना है की ट्रक में 25 टन एल्युमिनियम भरा हुआ था। ट्रक का नंबर MP 09 HH 9650 है जो कि 12 चका ट्रक है।

ड्राइवर से मिली जानकारी के अनुसार बेलमण्डई निवासी राजेश वराठे का ये ट्रक है जिसपर वह बहुत सालों से ड्राइवरी करता आ रहा है जब उसने ट्रक को यहां लाकर खड़ा किया था तब से उसने ट्रक की रखवाली के लिए शिवा को ट्रेक के पास छोड़ा था तब से रात में शिवा ही ट्रक में सो रहा था कल रात 10 बजे ट्रक वही पर खड़ा था लेकिन सुबह से लापता है।फिलहाल इस मामले में पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर कार्यवाही करने की बात कही जा रही है