MP में शराब बेचने का अजब-गजब तरीका:(देखे वीडियो)
![](ws/dailynewsmpcgcom/news/202203/CollageMaker_20220331_182712910.jpg)
बैतूल।मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर पूर्व सीएम उमा भारती आवाज बुलंद कर रही हैं। शराब ठेके पर पहुंचकर पत्थर से बोतल फोड़ रही हैं, लेकिन राजगढ़ में शराब को लेकर कुछ और ही हो रहा है। यहां शराब के रेट में कमी का खुलेआम प्रचार हो रहा है। शराब पीने को लेकर बने फिल्मी गानों को बजाते हुए माइक से एनाउंसमेंट किया जा रहा है। शराबियों को खुलेआम ऑफर दिया जा रहा है। शराब ठेकेदारों ने साप्ताहिक हाट में बुधवार रेट में भारी कमी का एनाउंसमेंट करवाया। इस एनाउंसमेंट के बाद शराब दुकानों की ओर कई लोगों ने रुख किया।
शराब दुकान की खिड़की पर भी एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है भाव में भारी कमी।यही नही राजगढ़ में ठेकेदारों ने शराबियों को दो दिन का ऑफर दिया है। इसके प्रचार-प्रसार के लिए एक व्यक्ति बाइक पर लाउडस्पीकर बांधकर गली-मोहल्लों में घूम रहा है। वह दे दारू... गाना बजाते हुए एनाउंसमेंट कर रहा है कि दो दिन शराब में भारी छूट मिल रही है। इसका फायदा उठाएं। दरअसल पुराने शराब ठेकेदारों को 31 मार्च तक अपना माल खपाना है, क्योंकि फिर से टेंडर नहीं मिलने पर उन्हें नुकसान होगा। वे माल कहां खपाएंगे। इसे देखते हुए वे जल्द से जल्द माल बेचने में जुटे हुए हैं।