बैतूल। योग एक विज्ञान है योग हमारी आंतरिक शक्तियों को जागृत करने का माध्यम है। हमारे स्थूल शरीर के सुक्ष्म अवयव को योगिक क्रियाओं द्वारा शक्तिशाली बनाया जा सकता है। ये विचार केन्द्रीय राज्य मंत्री डीडी उइके ने  अशासकीय विद्यालय वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित सामूहिक सूर्यनमस्कार कार्यक्रम में पुलिस ग्राउंड बैतूल में बतौर अतिथि व्यक्त किये। इनके पूर्व बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि तन मन स्वस्थ हो तो जीवन सुखी हो सकता है। नियमित योग से बच्चो की प्रतिभा विकसित हो सकती है। इस अवसर पर अशासकीय विद्यालय वेलफेयर सोसायटी समिति बैतूल के सचिव रमेश धोटे ने समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।  विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में बैतूल शहर और आसपास के 30 अशासकीय विद्यालयों के 2200  विद्यार्थियों द्वारा सूर्यनमस्कार किया गया। स्कूलों के संचालकों के साथ शिक्षक शिक्षकों और बच्चों को प्रमाणपत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में अशासकीय विद्यालय वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष संजीवनी स्कूल के संचालक गजेंद्र पवार, सचिव रमेश धोटे, पूर्व अध्यक्ष प्रकाश धोटे, संरक्षक अनिल राठौर, अजय पवार, योगेश्वरराव गायकवाड़, रघुनाथ लोखंडे, महेश पवार, रामराज पाल, पारस भोपते, राजकुमार गोहिते, रिशांक राठौर ने अभूतपूर्व योगदान दिया। मंच संचालन शिक्षक प्रकोष्ठ भाजपा के जिला संयोजक अजय पवार ने किया व आभार श्री अग्रसेन ग्रुप ऑफ स्कूल के सञ्चालक अनिल राठौर ने व्यक्त किया।