बैतूल  बारिश से लगातार हो रहे हादसों के बावजूद आम जन किस तरह की लापरवाही बरत रहे है इसका एक और ताजा वीडियो सामने आया है वीडियो रानीपुर थानाक्षेत्र के शिवधाम भोपाली का है जहां से लगातार इस तरह के वीडियो सामने आने के बाद लग रहा है की प्रशासन भी शायद किसी दुर्घटना के इंतजार में है जिसके बाद ही शायद कोई कठोर कदम उठ पाएंगे ये  दिल दहला देने वाला  वीडियो शिवधाम भोपाली से सामने आया है यहां पहाड़ी क्षेत्र से निकलने वाली देनवां नदी में मूसलाधार बारिश से जलप्रलय जैसे हालात बने हुए है और इस जलप्रलय के बीच सैकड़ों लोग फंसे नजर आ रहे है

इनमे से कुछ युवक लापरवाही करते हुए दिखाई दे रहे आपको बतला दे की भोपाली शिवधाम की पहाड़ी में दरार आने से  पहले ही यहां खतरा मंडरा रहा है।इसके बावजूद प्रशासन की ओर से इस इलाके में अब कोई भी पुख्ता इंतजाम यहां नही किए गए है जिसकी वजह से इसे दिल दहला देने वाले नजारे सामने आ रहे है यहां रोजाना पहुंचने वाले लोग जान जोखिम में डाल रहे