मंत्री ने मंच पर लगाए ठुमके (देखे वीडियो)
नर्मदापुरम। जिले के तवानगर में आयोजित तवा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए कृषि मंत्री कमल पटेल और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंच पर जमकर ठुमके। साथ ही उन्होंने जेब से नोट निकालकर न्यौछावर भी की। डांस करते समय मंत्री जी गले में माला पहने हुए थे। इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंच पर बैठे संगीतकारों के सांथ जम कर डांस किया।
दरअसल कल नर्मदापुरम जिले की तहसील केसला के अंतर्गत आने बाले तवानगर में स्थित तवा बांध से किसानों के लिए मूंग के लिए पानी छोड़ा गया। जिससे किसानों को मूंग की तीसरी फसल को नहरों के माध्यम से पानी मिलेगा। इस एक दिन के तवा महोत्सव के दौरान दोनों मंत्री इस कार्यक्रम में पहुंचे थे।
कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने मंच पर जमकर झूमे ओर गाना भी गाया। कृषि मंत्री के इस डांस के दौरान कई कार्यकर्ता भी मंच पर मौजूद रहे।