गणेश पंडाल निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई झड़प
![](ws/dailynewsmpcgcom/news/202208/InShot_20220819_100350571.jpg)
बैतूल जिला मुख्यालय के गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गर्ग कॉलोनी इलाके में 18 अगस्त की रात 12 से 1 बजे के बीच दो गणेश पंडाल निर्माण कर रहे युवकों का एक समुदाय के कुछ लोगो के बीच पंडाल लगने से आवाजाही में अवरोध पैदा होने की बात को लेकर वाद विवाद हुआ बाद विवाद इतना बड़ गया की वो मारपीट में तब्दील हो गया जिसके बाद घायल युवक मारपीट करने वालो के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए गंज थाने पहुंचे थोड़ी देर बाद घायल युवकों के समर्थन में तकरीबन एक सैकड़ा लोग थाने पहुंचे और दोसी युवकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने लगे वही तब तक दूसरे समुदाय के भी एक सैकड़ा से ज्यादा लोग थाने पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच बाद विवाद होने लगा मामले की जानकारी गंज थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारी को दी।
जिसके बाद एसपी एडिसनल एसपी एसडीओपी कोतवाली टी आई सहित आधा सैकड़ा पुलिस जवान थाने पहुंचे एसपी ने स्वयं दोनो पक्षों के लोगो से बात कर मामले को शांत करवाया और घायल का जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया । वही ऐतिहातन के तौर पर विवादित स्थल इलाके में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी, एड एसपी के रात 1 बजे घटना स्थल पहुंच कर निरक्षण किया और जवानों शांति पूर्ण माहोल बनाए रखवाने में आम जनता का सहयोग लेने के निर्देश दिए।
एसपी सिमाला प्रसाद ने घटना को लेकर बतलाया की पंडाल को लेकर कुछ युवकों के बीच हल्की झुमाझटकी व झड़प हुई थी जिसमे एक युवक को थोड़ी चोट लगी है जिसका मेडिकल करवा दिया गया है। दोनो पक्षों के लोगो को समझाइए देकर भिजवा दिया है और एतिहात के तौर पर घटना इलाके में जवानों को मुस्तैद करवाया गया है घायल पक्ष की शिकायत पर 11 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी पहलुओं को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी को जांच के निर्देश दिए गए है।