बैतूल जिले में शिवराज ने दिखाया अपना रौद्र रूप
बैतूल। जिले के भीमपुर ब्लाक के निशाना ग्राम में शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेसा एक्ट के तहत आयोजित ग्राम सभा में भाग लिया और ग्रामीणों को पेसा एक्ट के तहत ग्राम सभा के तहत कौन कौन से अधिकार प्राप्त हुए है और वो किस तरह इन अधिकारों का उपयोग कर सकते है ये बतलाया ग्राम सभा और आम सभा के द्वराण मुख्यमंत्री शिवराज का उदार और एक्शन वाला दोनो रूप देखने को मिला एक तरफ उनोहने ग्रामीणों को उनकी मांगों को पूरी कर उन्हें सौगात दी वही दूसरी तरफ उनोहने लापरवाही करने वाले अधिकारियों की बार बार शिकायत आने वाले खनिज अधिकारी,स्वास्थ विभाग के CMHO और बिजली विभाग के दो JE को सस्पेंड कर दिया।
सीएम शिवराज ने ग्रामीणों से मुखातिब होते हुए कहा की अब ग्राम सभा ही सब कुछ तय करेगी गांव के हित में कोई भी निर्णय ग्राम सभा ही लेगी ग्राम निशाना में ग्रामीणों की मांग पर उनोहने माध्यमिक शाला अगले वर्ष से खोले जाने और कब्बड़ी खेल मैदान व सड़क की समस्या भी जल्द हल करने की बात कही।
ग्राम सभा में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम कुंड बकाजन में प्रधानमंत्री जनसेवा अभियान कार्यक्रम में आम सभा को सम्बोधित करने पहुंचे कुंड बकाजन में मुख्यमंत्री ने आम जन को संबोधित करते हुए कहा की बैतूल जिले में जन सेवा के 740 शिविर लगाए गए थे जिसमे 184439 आवेदन प्राप्त हुए थे इन सभी आवेदन में 155078 लोगो के आवेदन के काम स्वीकृत हो गए है।
पेसा एक्ट को लेकर उनोहने कहा की अब जितनी भी वनोपज है वो सब इकट्ठा करने और कितने दाम में बेचना है वो सब ग्रामीणों को अपनी ग्राम सभा में तय करने का अधिकार रहेगा। सभी की बिक्री का पैसा ग्राम सभा के खाते में आएंगे।कोई भी नई दारू की दुकान ग्राम सभा तय करेगी कि वो खुलना चाहिए या नही खुलना चाहिए।त्यौहार पर अगर ग्राम सभा चाहेगी तो उस दिन कलेक्टर ड्राय डे घोषित करेंगे।अब हर गाव में स्कूल में पढ़ाने वाले मासाब का फोटो लगेगा और ग्राम सभा स्कूल की मॉनिटरिंग करेगी।
मुख्य मंत्री ने आम जन की मांग पर
निर्माणाधीन मेंढा डेम की ऊंचाई 1.80 मीटर बढाई जाने,
ग्राम बकाजन से भीमपुर के बीच नदी पर पुल बनवाने
भीमपुर से चिचोली मार्ग का चौड़ीकरण करवाने
चिचोली से भीमपुर तक 33 केव्ही की बिजली लाइन डाले जाने और पाट रैयत गांव में बिजली की समस्या के परमानेंट समाधान के लिए 120 kv का सब स्टेशन 80 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जाने की घोषणा की।
मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक तरफ पेसा एक्ट के तहत ग्रामीणों के लिए सुविधाओं और अधिकारो के भंडार खोल दिए वही गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के प्रति अपना रौद्र रूप दिखलाते हुए तत्काल एक्शन लिया मुख्यमंत्री ने भरे मंच से चार अधिकारी और कर्मचारी को सस्पेंड करने का आदेश दिया जिन चार लोगो को सस्पेंड किया है उनमें खनिज विभाग के अधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी, स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ एके तिवारी बिजली विभाग में चिचोली में कार्यरत जेई पवन बारस्कर और साईखेड़ा के जेई शामिल है। मुख्यमंत्री का कहना था की इन सभी अधिकारियों की बार बार शिकायत और लापरवाही के मामले सामने आ रहे थे इसी को लेकर इन चारो को सस्पेंड किया गया है।
धर्मांतरण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा की
कुछ लोग बड़े चालक होते है छल से कपट बेईमानी करके जमीन हथिया ली है कई तो ऐसे होते है जो किसी दूसरे धरम के होते है अगर उन्हें जमीन लेनी होती है तो वे बेटी से शादी कर लेते है और उसके नाम पर जमीन ले ली है ऐसा कई जगह हो रहा है।
सीएम ने कहा देखो बहनों भाइयों मैं धर्मांतरण का कु चक्र मध्यप्रदेश की धरती पर नही चलने दूंगा नही चलने दूंगा
केवल जमीन के लिए शादी करी एक नही तीन बीबी चार बीबी ये नही होगा इसलिए अगर ऐसे किसी ढंग से आदि वासी की जमीन लेने की कोसिस की तो ऐसे लोग जेल में सलाखों के पीछे चले जायेंगे और उनसे जमीन वापस लेकर दिलवाई जायेगी।
मुख्यमंत्री का एक्शन मोड़ और भी कुछ मसलों पर देखने को मिला मुख्यमंत्री ने आम जन को कहा की दलालों से सावधान रहना ये बड़े कलाकार होते है ये जिसकी भी सरकार होती है उसके नेताओ के अगल बगल में चिपक जाते है।जो गड़बड़ करे उसे छोड़ना नही जनता के लिए फूल से ज़्यादा कोमल अपनी सरकार है।
गुंडा बदमाश दबंग दलाल उनको मैं सावधान कर रहा हूँ ये अगर हरकते बंद नहीं कि तो सीधे घरों पर बुलडोजर चलेंगे बचोंगे नही। एक गुट सत्ता के दलालों का है जो कोई भी सरकार आये उससे चिपक जाते है।
ओर कलाकारी कर करके पैसा खाने का काम करते है ये नही होगा अब इसके लिए लड़ेंगे इसलिए मैं आप सबका सहयोग चाहता हूं