बैतूल जिले के रहने वाले 6 लोगो की महाराष्ट्र की नदी में बहने से मौत हो गई घटना महाराष्ट्र के नांदागोमुख की है बताया जा रहा है की जिले के मुलताई ब्लाक के दातोरा ग्राम के रहने वाले मधुकर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नागपुर गया हुआ था जब ये परिवार वापस लौट रहा था तब रास्ते में पड़ने वाले नांदागोमुख—छत्रापुर की पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था। चालक ने बाड़ भरे पुल पर से वाहन डालकर पार करने की कोशिश की लेकिन बाड़ के तेज बहाव के चलते स्कार्पियो वाहन बह गया और यह हादसा हो गया। 

इस स्कार्पियो वाहन में मधुकर पाटिल उसकी पत्नी निर्मला पाटिल मधुकर की बेटी रोशनी और उसका 10 साल का बेटा, महिला कोटवार नीमू आठनेर व नागपुर निवासी वाहन चालक सवार थे इस हादसे में सभी की मौत होना बताया जा रहा है

मृतकों में से मधुकर पाटील, निर्मला पाटील और रोशनी का शव पुलिस ने रेस्किव कर निकाल लिए है जिन्हे सावनेर के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया हैं। शेष 3 लोगों की तलाश रेस्क्यू टीम द्वारा की जा रही है।

इस वाहन में कुछ और लोगो के होने की संभावना जताई जा रही है लेकिन इसकी अभी तक कोई सही जानकारी नही मिल पाई है।